Khabar Bulandshahr

स्याना में सावन की झमाझम शुरुआत, बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सड़कें हुईं जलमग्न, पालिका के दावों की खुली पोल

चिराग त्यागी
स्याना: सावन का आगाज नगर-क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ हुआ। गर्मी की तपिश को धोकर मौसम को सुहावना बना दिया। शुक्रवार को सावन के पहले दिन दोपहर में अचानक काले बादलों ने आसमान को ढक लिया और कुछ ही पलों में राहत भरी बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई, वहीं दूसरी ओर नगर के कई प्रमुख मार्ग जलमग्न हो गए। राहगीरों को आवागमन में खासी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश ने नगरपालिका के जलभराव समाधान संबंधी दावों की भी पोल खोलकर रख दी।


लबालब हुए ये इलाके
लगभग आधे घंटे तक हुई तेज बारिश ने सर्राफा बाजार, कोतवाली मार्ग, बुगरासी मार्ग, किरन टाकिज मार्ग और हापुड़ बस स्टैंड मार्ग जैसे प्रमुख रास्तों को पानी से लबालब कर दिया। जलभराव के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ और पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश ने बच्चों के लिए उत्सव का माहौल बना दिया। बच्चे सड़कों पर भीगते हुए मस्ती करते नजर आए।

ये खबर पढ़कर देखें:कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए 200 कांवड़ फैंटम और PRV तैनात, एएसपी ने लिया जायजा

किसानों का कहना- वरदान बनकर बरसी बारिश

किसान मनवीर सिंह ने बारिश को फसलों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि यह बारिश धान, आम और चारे की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। बारिश के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे मौसम ठंडा और खुशनुमा बना रहा।

ये खबर भी पढ़े:जहांगीराबाद में नाले में गिरा ढाई वर्षीय अदनान, हालत गंभीर, परिजनों ने लगाया सुरक्षा रेलिंग की कमी का आरोप, जिम्मेदार मौन

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर के बनेल गांव में मकान ढहने से तीन घायल, पीड़ित परिवार ने मांगी सरकारी मदद

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़