शिकारपुर: थाना क्षेत्र के गांव बनेल में गुरुवार (10 जुलाई 2025) देर रात करीब 11 बजे एक कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों में आकाश पुत्र दुष्यंत राघव (22 वर्ष), शीला देवी (58 वर्ष) और जिगर (10 वर्ष) शामिल हैं।

घर में सो रहे थे सभी लोग
घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य अपने मकान में सो रहे थे। अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे तीनों मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। आकाश और जिगर के पैरों में चोटें आईं, जबकि शीला देवी के हाथ और पैर में चोटें आई हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया।
ये खबर पढ़कर देखें: बीडीसी सदस्य पर गोली चलाने और गुंडा एक्ट के आरोपी का भाजपा ने किया सम्मान, फोटो वायरल होने पर दी सफाई
पीड़ित परिवार की आपबीती
पीड़ित आकाश ने बताया कि इस हादसे में उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है। मकान ढहने से उनके पास न तो रहने की जगह बची है और न ही कोई सहारा। परिवार अब पूरी तरह असहाय है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है। फिलहाल, पीड़ित परिवार को पड़ोसियों के घर में अस्थायी आश्रय मिला है।

ग्राम प्रधान का बयान
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान पति दिनेश राघव ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण कच्चे मकान की छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी है और पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द से जल्द पक्का मकान दिलाने का आश्वासन दिया है।
ये खबर भी पढ़े: श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर गुरु पूर्णिमा पर्व की धूम, आचार्य मनजीत धर्मध्वज जी ने किया गुरुसत्ता का पूजन
ये खबर भी पढ़े:कांवड़ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा, 400 सोशल मीडिया एकाउंट पर पुलिस की नजर