Khabar Bulandshahr

खुर्जा में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला: पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर, अखिल विद्यार्थी परिषद ने की कार्रवाई की मांग

बुलंदशहर:खुर्जा में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। गुरुवार को अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी पीड़िता के समर्थन में कोतवाली पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

क्या है पूरा मामला?
क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब एक साल पहले उसका एक युवक से परिचय हुआ था। धीरे-धीरे परिचय दोस्ती में बदली और फिर प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। उस समय युवती नाबालिग थी। आरोप है कि युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। हाल ही में बालिग होने के बाद युवती ने युवक से शादी की बात की, तो वह भड़क गया। बाद में उसने शादी के लिए सहमति जताई, लेकिन साथ ही अपने भाई के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का घिनौना दबाव डाला। युवती ने इस प्रस्ताव को साफ तौर पर ठुकरा दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती को धमकी दी कि वह उसकी अश्लील वीडियो सार्वजनिक कर देगा। डरी-सहमी युवती ने हिम्मत जुटाकर गुरुवार को खुर्जा कोतवाली में तहरीर देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़कर देखें:खुर्जा का मुनि नगलिया बना छाँवनी: सरकारी जमीन पर बिना अनुमति भगवान बुद्ध की मूर्ति लगाने का मामला, 8 नामजद समेत 50 अज्ञात पर मुकदमा

अखिल विद्यार्थी परिषद ने की कार्रवाई की मांग
युवती की शिकायत के बाद अखिल विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता भी उसके समर्थन में कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस से इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं और दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।

पुलिस ने शुरू की जांच

सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत, डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत, डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़