Khabar Bulandshahr

विवादों में जहांगीरबाद का जनता इंटर कॉलेज: 821 रुपये की फीस, 4800 रुपये मांगे, छात्रों का आरोप- स्कूल से नाम काटकर भगाया, डीएम से शिकायत.. प्रिंसिपल ने कहा नियमानुसार हो रही फीस वसूली

बुलंदशहर: जहांगीराबाद स्थित जनता इंटर कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। इस बार स्कूली छात्रों ने ही फीस वसूली को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मनमाने तरीके से फीस वसूलने की कोशिश की। नहीं देने पर स्कूल प्रशासन ने नाम काटकर भगा दिया। छात्रों ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

छात्र की सुनिए, वीडियो

821 रुपये की रसीद, 4800 रुपये की मांग

छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रशासन आधिकारिक तौर पर एक वर्ष की फीस के रूप में 821 रुपये की रसीद देता है, लेकिन अब उनसे 4800 रुपये की मांग की जा रही है। 10 जुलाई 2025 को जब प्रिंस, मनीष, कृष्ण, सचिन, शिवा, क्रिश, हर्षित, तुषार सहित कई छात्र 821 रुपये की निर्धारित फीस जमा करने पहुंचे, तो स्कूल के कर्मचारी और प्रबंधन ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

ये खबर भी पढ़कर देखें:हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, चाउमीन फैक्ट्री में करता था काम

जबरन नाम काट रहा प्रबंधन

छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें धमकी दी कि यदि 4800 रुपये जमा नहीं किए गए, तो उन्हें न तो कक्षा में बैठने दिया जाएगा और न ही परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी। इतना ही नहीं, फीस न जमा करने वाले कई छात्रों के नाम स्कूल की सूची से काट दिए गए। यह कदम न केवल अनुचित है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला भी है।

छात्रों का वीडियो

छात्रों की जिलाधिकारी से अपील

छात्रों ने जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही अपने काटे गए नामों को स्कूल की सूची में पुनः शामिल करने की अपील की है। छात्रों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की इस मनमानी से उनकी पढ़ाई और भविष्य दांव पर है।

पहले भी रह चुका है विवादों में

कुछ महीने पहले भी एक स्कूली छात्र की जबरन चोटी बंधवाने के आरोप लगे थे। हालांकि बाद में खबर अधिक वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने मामला आपसी स्तर पर निपटा लिया था।

अब प्रधानाचार्य का ये है कहना
मामला संज्ञान में नहीं है, हमारे विद्यालय में नियमानुसार ही फीस ली जा रही है। केवल वित्त विहीन कोर्स की फीस ज्यादा होती है, उसे भी नियमानुसार ही लिया जा रहा है।
सीपी अग्रवाल प्रधानाचार्य

ये खबर भी पढ़े:पुलिस की कार्रवाई, दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक और अवैध असलहा बरामद

ये खबर भी पढ़े: SSP की अनूठी पहल, अपराधियों को सजा और टूटते परिवारों को जोड़ने का अभियान, पुलिसकर्मियों को मिल रहा ईनाम

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़