बुलंदशहर। जनपद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए 10 जुलाई 2025 को थाना जहांगीराबाद पुलिस ने चादौंक दोराहे पर चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों, कालू यादव उर्फ वीरभान (मैनपुरी) और महाराज सिंह (कासगंज), के कब्जे से चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल (UP-15DS-3240) और दो 315 बोर तमंचे मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह मोटरसाइकिल गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से 15 सितंबर 2024 को चुराई गई थी। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना जहांगीराबाद पर मुकदमा नंबर 358/25, धारा 317(5) बीएनएस और 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
कालू यादव के खिलाफ 10 और महाराज सिंह के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आबकारी अधिनियम जैसे अपराध शामिल हैं।
टीम में ये रहे शामिल
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, वीरपाल सिंह, विनय कुमार और कांस्टेबल सुखवेंद्र व अंकुर कुमार शामिल रहे।
ये खबर भी पढ़े: SSP की अनूठी पहल, अपराधियों को सजा और टूटते परिवारों को जोड़ने का अभियान, पुलिसकर्मियों को मिल रहा ईनाम
ये खबर भी पढ़े:हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, चाउमीन फैक्ट्री में करता था काम