Khabar Bulandshahr

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, चाउमीन फैक्ट्री में करता था काम

खुर्जा: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट में बुधवार देर रात एक दुखद हादसे में 22 वर्षीय अवधेश की हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। अवधेश एक चाउमीन फैक्ट्री में काम करता था और रात में सोने के लिए फैक्ट्री मालिक के मकान पर गया था।

अस्पताल में मौजूद लोग, वीडियो

पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब अवधेश गली में पड़े एक खुले हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। आरोप है कि तार में करंट दौड़ रहा था। करंट की चपेट में आने से अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खुर्जा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जानकारी देते स्थानीय लोग, वीडियो

विभाग की लापरवाही से हो रहे हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में खुले तार पहले से ही खतरे का सबब बने हुए थे, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस हादसे ने क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों ने माँग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिजली लाइनों की जाँच और रखरखाव को और सख्त किया जाए।

ये खबर भी पढ़े: स्याना में दुकानदार पर किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ये खबर भी पढ़े: सिकंदराबाद में टायर तेल फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने दो घंटे में पाया काबू

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़