बुलंदशहर: कांवड़ यात्रा को सकुशल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बुलंदशहर पुलिस ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिले में 176 पुलिस शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 25 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे ताकि कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को और मजबूत किया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्ग के आसपास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिले में 59 स्थानों को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है, जहाँ विशेष निगरानी रखी जाएगी।
ये खबर भी पढ़कर देखें:जहांगीराबाद में झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी का शीशा ईंट मारकर तोड़ा, चालक से हाथापाई की कोशिश
असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई
सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा बनी रहे।एसएसपी ने आगे बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कांवड़ मार्ग पर 25 बैरियर लगाए जा रहे हैं, जो यातायात को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में सहायक होंगे। पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त करेंगी और संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
ये खबर भी पढ़े: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर, ईओ नीतू सिंह ने किया रक्तदान