Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद में झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी का शीशा ईंट मारकर तोड़ा, चालक से हाथापाई की कोशिश

भारत गोयल
जहांगीराबाद: बुधवार दोपहर को जहाँगीराबाद के चचरई गाँव में एक झगड़े की सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस वाहन पर एक शराबी युवक ने हमला कर दिया। आरोपी ने न केवल पुलिस वाहन का पीछे का शीशा ईंट मारकर तोड़ दिया, बल्कि चालक के साथ भी हाथापाई की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुँचाया, लेकिन इसके बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया।

जानकारी के अनुसार, चचरई निवासी एक युवक अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने जा रहा था। रास्ते में शराब के नशे में धुत एक अन्य युवक ने उससे विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर पीड़ित के परिजन मौके पर पहुँचे। आरोपी ने उनसे भी मारपीट की कोशिश की। किसी ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस को देखकर आरोपी और उग्र हो गया। उसने डायल 112 की गाड़ी पर हमला करते हुए पीछे का शीशा ईंट मारकर तोड़ दिया और चालक से भिड़ने की कोशिश की। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी के शीशे बंद कर खुद को बचाया और गाड़ी को आगे बढ़ाया। पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया।

ये खबर भी पढ़कर देखें: ‘खबर बुलंदशहर’ की खबर का असर: किरकिरी के बाद जहांगीराबाद में ईक्का-रेहड़ी स्टैंड का ठेका रद्द, ई-रिक्शा चालकों को राहत

मामले में नया प्रपंच रचा
सूत्रों के अनुसार, थाने पहुँचने के बाद आरोपी के परिजनों ने नया ड्रामा रचा। उन्होंने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए बलात्कार की झूठी शिकायत आलाधिकारियों को दी। इतना ही नहीं, आरोपी की मोटरसाइकिल को उसके परिजनों ने खेतों में छिपा दिया और इल्जाम पीड़ित पक्ष पर मढ़ने की कोशिश की। हालाँकि, पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

ये खबर भी पढ़े: मुनी नगलिया गांव में गौतमबुद्ध प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद, पुलिस ने प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर रखवाया

ये खबर भी पढ़े:महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने किया अस्पताल और तहसील का दौरा, सुनीं पीड़ित महिलाओं की शिकायतें

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़