Khabar Bulandshahr

मुनी नगलिया गांव में गौतमबुद्ध प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद, पुलिस ने प्रतिमा को सुरक्षित स्थान पर रखवाया

खुर्जा: अरनिया थाना क्षेत्र के मुनी नगलिया गांव में ग्राम समाज की जमीन पर भगवान गौतमबुद्ध की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बुधवार को तनाव की स्थिति बन गई। बिना अनुमति के प्रतिमा लगाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताया, जिसके बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रतिमा को हटवाकर निकटवर्ती डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन में रखवाया।

विवाद की जड़
ग्राम प्रधान पति पुनीत शर्मा और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चांमड़ मंदिर और आंबेडकर भवन के बीच ग्राम समाज की जमीन पर पिछले साल 3 सितंबर 2024 को अनुसूचित जाति के कुछ लोगों ने बिना अनुमति के गौतमबुद्ध की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। तब पुलिस-प्रशासन ने हस्तक्षेप कर प्रतिमा हटवा दी थी और बिना अनुमति के दोबारा ऐसा न करने के निर्देश दिए थे। साथ ही, उक्त स्थान पर सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव भी सहमति से रखा गया था।

ये खबर भी पढ़कर देखें:जहांगीराबाद शराब ठेका चोरी का एक सप्ताह बाद खुलासा, तीन आरोपी हिरासत में, 46 पेटी बरामद

दोबारा प्रतिमा स्थापना से बिगड़ा माहौल
मंगलवार रात को एक बार फिर बिना अनुमति के उसी स्थान पर गौतमबुद्ध की प्रतिमा रख दी गई। बुधवार सुबह इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पुलिस-प्रशासन को सूचित किया। सूचना पर एडीएम, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, सीओ पूर्णिमा सिंह, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय सहित 12 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।तनातनी और हंगामे के बाद समाधान
प्रतिमा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच तनाव बढ़ गया। अनुसूचित जाति के लोगों ने प्रतिमा हटाने का विरोध किया, जिससे कुछ देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस-प्रशासन ने दोनों पक्षों से लंबी वार्ता की और स्थिति को शांत किया।

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया, “बिना अनुमति के भगवान गौतमबुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता कर प्रतिमा को हटवाया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

प्रतिमा आंबेडकर भवन में रखवाई गई
अधिकारियों ने समझाइश देकर प्रतिमा को हटवाया और उसे पास के डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन में सुरक्षित रखवाया। साथ ही, गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिना उचित अनुमति के कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने किया अस्पताल और तहसील का दौरा, सुनीं पीड़ित महिलाओं की शिकायतें

ये खबर भी पढ़े:‘खबर बुलंदशहर’ की खबर का असर: किरकिरी के बाद जहांगीराबाद में ईक्का-रेहड़ी स्टैंड का ठेका रद्द, ई-रिक्शा चालकों को राहत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़