Khabar Bulandshahr

महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने किया अस्पताल और तहसील का दौरा, सुनीं पीड़ित महिलाओं की शिकायतें

खुर्जा: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने बुधवार को खुर्जा में राजकीय महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और तहसील सभागार में मिशन शक्ति-5 के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
मनीषा अहलावत ने खुर्जा जंक्शन मार्ग पर स्थित राजकीय महिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने प्रसव कक्ष, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर (ओटी), दवा केंद्र, एनआईसीयू और वार्डों की गहन जांच की। अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर सुविधाओं की स्थिति जानी। इसके बाद, उन्होंने स्थानीय पाटरी इकाइयों का भी दौरा किया और वहां कार्यरत महिला मजदूरों से सरकारी योजनाओं के लाभ और उनकी कार्य स्थिति के बारे में जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़कर देखें:बुलंदशहर में नकली मिठाई बनाने का गोरखधंधा बेनकाब: बिना दूध-बेसन के बन रही थी बर्फी, मिल्क केक और सोन पापड़ी.. गड्ढे में दबवाया

मिशन शक्ति-5: समीक्षा बैठक और शिकायतों का निवारण
तहसील सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मनीषा अहलावत ने मिशन शक्ति-5 के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कई पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायतें उनके सामने रखीं। बुलंदशहर की स्वाति ने बताया कि उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है और उनका कोई भाई-बहन नहीं है। वर्ष 2021 में हुई उनकी शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। शिकायत के ढाई महीने बाद मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन कम धाराओं में केस दर्ज होने और कार्रवाई में देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस पर मनीषा अहलावत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीओ को निर्देश दिए कि विवेचक सात दिनों के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बाल श्रम पर कार्रवाई
बैठक में जिला बाल कल्याण समिति ने बताया कि खुर्जा में 41 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है। इनमें से आठ बच्चों को सहायता प्रदान कर केंद्र में रखा गया है। मनीषा अहलावत ने इस कार्य की सराहना की और अधिकारियों को ऐसी कार्रवाइयों को और तेज करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में दबंगों की गुंडागर्दी: मुकदमे में फैसला न करने पर महिला को गन पॉइंट पर धमकाया, जबरन कराए हस्ताक्षर

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में दबंगों की गुंडागर्दी: मुकदमे में फैसला न करने पर महिला को गन पॉइंट पर धमकाया, जबरन कराए हस्ताक्षर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़