Khabar Bulandshahr

‘खबर बुलंदशहर’ की खबर का असर: किरकिरी के बाद जहांगीराबाद में ईक्का-रेहड़ी स्टैंड का ठेका रद्द, ई-रिक्शा चालकों को राहत

भारत गोयल
जहांगीराबाद: नगर पालिका ने “खबर बुलन्दशहर” की खबर को ध्यान में रख और चौतरफा छीछालेदार के बाद ईक्का-रेहड़ी स्टैंड के ठेके को निरस्त कर दिया। बुधवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) मणि जी सैनी ने इस ठेके को रद्द करने की औपचारिक मुहर लगा दी। यह निर्णय ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार ने खुद ठेका सरेंडर करने की पेशकश की थी, जिसके बाद नगर पालिका ने यह कदम उठाया।

क्या था विवाद?
बीते रविवार को नई मंडी गेट पर ईक्का-रेहड़ी स्टैंड की पर्ची काटने को लेकर एक ई-रिक्शा चालक और पर्ची काटने वाले युवक के बीच तीखी कहासुनी हो गई थी। चालक ने युवक पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद कई ई-रिक्शा चालकों ने मंडी गेट पर जाम लगाकर विरोध जताया। इस मामले को “खबर बुलन्दशहर” न्यूज पोर्टल(न्यूज वेबसाइट) ने प्रमुखता से उठाया, जिससे नगर पालिका में हड़कंप मच गया।

ठेके के खिलाफ ई रिक्शा चालकों के हंगामे की मूल खबर यहां पढ़िए, जिसके बाद टेंडर निरस्त हुआ:जहांगीरबाद में ई-रिक्शा चालक को पीटा, विरोध में चालकों का हंगामा, नई मंडी गेट पर लगाया जाम, लोग परेशान

ठेकेदार पर दबाव, फिर सरेंडर
सूत्रों के मुताबिक, खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका और ठेकेदार पर व्यवस्था सुधार का दवाब बढ़ गया। पालिका के वरिष्ठ अफसर और जनप्रतिनिधियों ने भी मंथन किया। ठेकेदार को व्यवहार सुधारने की चेतावनी दी थी। लेकिन हालात काबू में नहीं आ सके। अंत मे ठेकेदार ने स्टैंड की उचित व्यवस्था न होने का हवाला देते हुए ठेका चलाने में असमर्थता जताई और इसे सरेंडर करने की पेशकश की। बुधवार को ईओ ने ठेके को रद्द कर दिया। 21 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ यह ठेका महज ढाई महीने ही चल सका।

ई-रिक्शा चालकों में खुशी

ठेके के निरस्त होने से ई-रिक्शा चालकों में राहत की लहर है। चालकों का कहना है कि पर्ची के नाम पर उनसे अनुचित वसूली की जा रही थी, जिसके कारण उनका रोजगार प्रभावित हो रहा था। इस निर्णय को चालकों ने अपनी जीत के रूप में देखा है।

नगर पालिका का बयान
अधिशासी अधिकारी मणि जी सैनी ने कहा कि ठेकेदार ने ठेका चलाने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया। हम ई-रिक्शा चालकों के हितों को ध्यान में रखकर आगे की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में नकली मिठाई बनाने का गोरखधंधा बेनकाब: बिना दूध-बेसन के बन रही थी बर्फी, मिल्क केक और सोन पापड़ी.. गड्ढे में दबवाया

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में दबंगों की गुंडागर्दी: मुकदमे में फैसला न करने पर महिला को गन पॉइंट पर धमकाया, जबरन कराए हस्ताक्षर

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़