बुलंदशहर: मोहल्ला साठा में स्थित प्राचीन मंदिर मूसलाधार बारिश के बाद नाले के गंदे पानी में डूब गया। मंदिर का कोना-कोना गंदगी से भर गया, और पूजा स्थल तक में बारिश का गंदा पानी घुस गया। बार-बार जल निकासी की मांग के बावजूद नगरपालिका की लापरवाही के कारण हालात जस के तस बने हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।
मंदिर में गंदा पानी, वीडियो
क्या है मामला?
मोहल्ला साठा में स्थित यह प्राचीन मंदिर धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। भारी बारिश के बाद नाले का गंदा पानी मंदिर परिसर में घुस गया, जिससे मंदिर का पवित्र वातावरण दूषित हो गया। पूजा स्थल तक गंदा पानी पहुंचने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगरपालिका से नाले की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ये खबर पढ़कर देखें:महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी मामले में दोनों सिपाही निलंबित
नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगरपालिका का रवैया बेहद लापरवाह है। नालों की नियमित सफाई न होने और उचित ड्रेनेज सिस्टम की कमी के कारण हर बारिश में मंदिर में पानी भर जाता है। लोगों का कहना है कि नगरपालिका के अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी है, फिर भी कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।
ये खबर भी पढ़े: फेस हाजिरी न लगाने पर चीफ इंजीनियर का डंडा: 357 ऊर्जा निगम कर्मचारियों का वेतन रोका गया