Khabar Bulandshahr

खुर्जा जंक्शन पर गरीब रथ एक्सप्रेस में ब्रेक वाइंडिंग की समस्या, 15 मिनट तक खड़ी रही ट्रैन, बाद में हुई रवाना

खुर्जा: नई दिल्ली से रांची जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में मंगलवार शाम को ब्रेक वाइंडिंग (ब्रेक में तकनीकी खराबी से पहिए जाम होने) की समस्या के कारण खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा। तकनीकी टीम 5ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खराबी को ठीक किया, जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।

5रेलवे सूत्रों के अनुसार, दादरी स्टेशन से ही ट्रेन में ब्रेक वाइंडिंग की समस्या शुरू हो गई थी। लोको पायलट ने समय रहते खुर्जा जंक्शन को सूचित कर दिया, जिसके बाद स्टेशन पर पूरी तैयारी रखी गई। शाम 6:10 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रोका गया। तकनीकी टीम ने तुरंत सभी बोगियों के पहियों की जांच शुरू की और प्रभावित हिस्से को दुरुस्त किया।

ये खबर पढ़कर देखें:खुर्जा में 12 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, सदमे में स्वजन

महज 15 मिनट में समस्या का समाधान होने के बाद शाम 6:25 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया। इस दौरान यात्रियों को ज्यादा असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि ब्रेक वाइंडिंग की मामूली तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया था। हमारी तकनीकी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर समस्या को हल किया, और ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।

ये खबर भी पढ़े: समाजवादी पार्टी की बैठक में पूर्व विधायक महेंद्र वाल्मीकि का स्वागत, मोहम्मद मुस्लिम ने थामा सपा का दामन

ये खबर भी पढ़े:कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर जंक्शन चौकी पर शांति समिति की बैठक, सीओ ने सभी से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़