Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद के तुषार भारद्वाज ने पहले ही प्रयास में पास की CA परीक्षा, परिवार और क्षेत्र का नाम किया रोशन

जहांगीराबाद: गांव गहना निवासी तुषार भारद्वाज ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पहली ही कोशिश में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वर्तमान में मेरठ में रह रहे तुषार के इस उपलब्धि से परिवार और पूरे नगर में खुशी की लहर दौड़ गई।

तुषार के पिता सत्य प्रकाश शर्मा सरकारी सेवा, जबकि उनकी माता उषा शर्मा एक गृहणी हैं। तुषार के ताऊजी के बेटे गप्पी पंडित ने बताया कि यह तुषार का पहला प्रयास था। पहली बार में ही CA जैसी कठिन परीक्षा पास कर तुषार ने पूरे परिवार और जहांगीराबाद का नाम रोशन किया है।

ये खबर भी पढ़े:स्याना में पर्यावरण जागरूकता रैली: हिंद जन सेवा समिति ने दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर तहसील के नए एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, डीएम ने इन तहसीलों के भी एसडीएम बदले

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़