चिराग त्यागी
स्याना: हिंद जन सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को स्याना नगर में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। दर्जनों समाजसेवी कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शहीद स्तंभ पर एकत्र हुए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
समिति के अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण मानव जीवन की नींव है। हमें प्रकृति को बचाकर स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने नारा दिया, पर्यावरण बचाओ, स्वस्थ जीवन पाओ। रैली में कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टर थामे हुए नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग बंद करने और खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। रैली के दौरान राहगीरों को “पर्यावरण मित्र कार्ड” भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विनोद दहिया, संजय सैनी, राजेश वर्मा, रोजी, राकेश शर्मा, सुरेंद्र लोधी, पायल चौधरी, नीतू शर्मा, वंश, कृतिका, ज्योति, आशा, राजेश्वरी सहित कई समाजसेवी शामिल रहे।
ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर तहसील के नए एसडीएम अरुण कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, डीएम ने इन तहसीलों के भी एसडीएम बदले
ये खबर भी पढ़े: बिजलीघर में बीयर पार्टी: कर्मचारी के बीयर पीने के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, ऊर्जा निगम के अफसरों ने शुरू की जांच