Khabar Bulandshahr

बिजलीघर में बीयर पार्टी: कर्मचारी के बीयर पीने के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, ऊर्जा निगम के अफसरों ने शुरू की जांच

बुलंदशहर: नगरीय खंड के एक बिजलीघर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कर्मचारी ड्यूटी के दौरान बीयर पीते नजर आ रहा है। वीडियो में एक युवक हाथ में बीयर की कैन लिए दिख रहा है, जबकि पीछे बिजलीघर की मशीनरी साफ दिखाई दे रही है।

वीडियो देखें

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिजलीघर में तैनात एक कर्मचारी ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार चाही ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और इसकी सत्यता जांचने के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर मंडी में तेज बारिश में बही कुंटलों मक्का, झाड़ू से समेटते दिखे कर्मचारी, किसानों और व्यापारियों को लाखों का नुकसान

ये खबर भी पढ़े: हथियारों के साथ युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़