शिकारपुर: नगर की नवीन अनाज मंडी में मंगलवार को हुई तेज बारिश ने किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया। तेज बारिश के कारण सड़क पर सूखने के लिए सड़क पर पड़ी लाखों रुपये की मक्का पानी में बह गई ग्राम रामपुर से आए किसानों ने अपनी मक्का को मंडी में सुखाने के लिए रखा था, लेकिन अचानक मौसम बिगड़ने और तेज बारिश शुरू होने से उनकी मक्का को भी नुकसान हो गया। बारिश का पानी मक्का को बहाकर ले गया। कई आढ़तियों की दुकान पर यही नजारा देखने को मिला।
तेज बारिश में झाडू से मक्का को समेटते मंडी कर्मी(वीडियो)
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंडी में मौजूद कर्मियों ने झाड़ू और अन्य साधनों से बिखरी मक्का को समेटने की कोशिश की, लेकिन अधिकांश फसल को बचाया नहीं जा सका। आढ़ती चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण मंडी के व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश से नुकसान की भरपाई बड़ी मुश्किल से होगी।
ये खबर भी पढ़े: हथियारों के साथ युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी
ये खबर भी पढ़े:स्कूल मर्जर के फैसले पर भड़के ग्रामीण, शिक्षकों को बनाया बंधक, शिक्षक संघ खामोश