Khabar Bulandshahr

होमगार्ड ने रोका DM-SSP का रास्ता, कहा- आदेश बदलिए, तभी आगे जाने दूंगा, कर्तव्यनिष्ठा देख सम्मान का ऐलान

मथुरा: सरकारी हो या निजी तंत्र, पहली प्राथमिकता कर्तव्यनिष्ठा ही होती है। अपनी ड्यूटी पर नैतिक रूप से अडिग रहने पर बड़े से बड़े अफसर भी रास्ता बदलने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही ताजा घटनाक्रम मथुरा जिले का है। प्याऊं तिराहे पर तैनात एक होमगार्ड की कर्तव्यनिष्ठा ने डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार को प्रभावित कर दिया।

मुड़िया मेले का निरीक्षण करने निकले थे डीएम-एसएसपी
मुड़िया मेले के निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी ई-रिक्शा में सवार होकर व्यवस्था देखने निकले थे। मेले की भीड़ के चलते एसएसपी ने इस मार्ग पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था, जिसका सख्ती से पालन करने के निर्देश सभी पुलिसकर्मियों और होमगार्ड्स को दिए गए थे। जब डीएम और एसएसपी का काफिला बागड़ी प्याऊं तिराहे पर पहुंचा, वहां तैनात होमगार्ड ने उनके ई-रिक्शा को रोक लिया। एसएसपी ने पहचान बताते हुए जाने की बात कही, लेकिन होमगार्ड अडिग रहा।

ये खबर पढ़कर देखें: ताल- तलैया बना बिरौली का सरकारी स्कूल, बच्चों ने स्कूल आना किया बंद, पढ़ाई ठप

एसएसपी साहब अपना आदेश बदले, तब जाने दूंगा
उसने कहा, “आदेश SSP ऑफिस से आया है, पहले उसे बदलें, तब जाने दूंगा।” होमगार्ड ने साफ कहा कि वह आदेश का उल्लंघन नहीं कर सकता, चाहे सामने कोई भी हो। बहस के दौरान उसने अधिकारियों को जाम की स्थिति का हवाला देकर शांति से रास्ता बदलने को कहा।

सम्मानित होगा होमगार्ड

होमगार्ड की इस निष्ठा से प्रभावित डीएम और एसएसपी ने उसकी पीठ थपथपाई और खुद रास्ता बदलकर आगे बढ़ गए। दोनों अधिकारियों ने होमगार्ड की कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए उसे सम्मानित करने का फैसला किया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, और होमगार्ड की ईमानदारी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

ये खबर भी पढ़े: ताल- तलैया बना बिरौली का सरकारी स्कूल, बच्चों ने स्कूल आना किया बंद, पढ़ाई ठप

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में जानवरों का आतंक: कहीं गीदड़ तो कहीं कुत्ता और बिल्ली ने किया हमला, लगवाई वैक्सीन

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़