बुलंदशहर: जिले में जंगली और आवारा जानवरों के हमलों की घटनाएं सामने आई हैं। रविवार रात वैर क्षेत्र के गांव जाहिदपुर निवासी 37 वर्षीय किसान अनिल पर खेत में पानी लगाने के दौरान एक गीदड़ ने हमला कर दिया। गीदड़ ने अनिल के दोनों पैर और बाएं हाथ पर चार जगह काट लिया। परिजनों ने तुरंत उन्हें वैर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ARV (एंटी-रेबीज वैक्सीन) और टिटनेस इंजेक्शन देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया। सोमवार को अनिल ने जिला अस्पताल में ARS (एंटी-रेबीज सीरम) लगवाया।
ये खबर भी पढ़कर देखें:बुलंदशहर में दबंगों का तांडव: युवक पर घर में घुसकर जानलेवा हमला
इसी तरह, पुलिस लाइन रोड पर चाय की दुकान चलाने वाले 48 वर्षीय रमेश प्रसाद पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर उनके बाएं पैर में काट लिया। उधर, गुलावठी निवासी 20 वर्षीय छात्र संजय को 4 जुलाई को कॉलेज से कमरे लौटते समय एक कुत्ते ने बाएं हाथ पर काट लिया। संजय ने 5 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में ARV लगवाया, लेकिन रविवार को अवकाश के कारण ARS नहीं लग सका। सोमवार को वे जिला अस्पताल पहुंचे और ARS लगवाया।
वहीं, गुलावठी क्षेत्र की डेढ़ वर्षीय बच्ची कृतिका के सिर पर रविवार रात घर में एक बिल्ली ने पंजा मारकर गहरा घाव कर दिया। परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ARS लगाया गया।
ये खबर भी पढ़े:स्याना और गुलावठी के युवाओं ने लहराया परचम, तरुण और प्रीत बने सीए, क्षेत्र में खुशी की लहर
ये खबर भी पढ़े: कावड़ यात्रा: अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन, एसएसपी ने कावड़ियों का जाना कुशलक्षेम, अधीनस्थों से कहा- कोई कवड़ियाँ न दिखे परेशान