स्याना/गुलावठी: बुलंदशहर के स्याना और गुलावठी के दो होनहार युवाओं, तरुण चौहान और प्रीत गोयल, ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तरुण ने प्रथम प्रयास में ही यह उपलब्धि हासिल की, जबकि प्रीत ने दूसरे प्रयास में सफलता पाकर अपने परिवार और नगर का गौरव बढ़ाया। दोनों की इस कामयाबी से स्याना और गुलावठी में खुशी की लहर दौड़ गई है, और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
स्याना के तरुण चौहान को पहली कोशिश में सफलता

स्याना के बुगरासी मार्ग स्थित मोहल्ला चौहान कॉलोनी निवासी तरुण चौहान ने मात्र 22 वर्ष की उम्र में प्रथम प्रयास में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की कठिन परीक्षा पास कर सीए बनने का गौरव हासिल किया है। तरुण के पिता चमन सिंह एक व्यवसायी हैं, जबकि माता पुष्पा चौहान गृहिणी हैं। तरुण ने बचपन से ही सीए बनने का सपना देखा था और कड़ी मेहनत के दम पर इसे साकार किया।तरुण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गढ़मुक्तेश्वर के डीएम पब्लिक स्कूल से पूरी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया। जैसे ही तरुण के सीए बनने की खबर फैली, स्याना में खुशी का माहौल छा गया। स्वजन और स्थानीय लोग उनके घर बधाई देने पहुँच रहे हैं।
गुलावठी के प्रीत गोयल ने दूसरे प्रयास में लहराया परचम

गुलावठी के प्रीत गोयल ने अपने दूसरे प्रयास में सीए फाइनल परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रीत ने 2018 में सीए कोर्स में दाखिला लिया था और तब से लगातार ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए अपनी तैयारी को मजबूत किया। उन्होंने 600 में से 341 अंक हासिल कर यह मुकाम पाया। प्रीत ने बताया कि उन्होंने 6 साल तक सीए कोर्स और पिछले 1 साल से फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई की।प्रीत के पिता संदीप गोयल मार्केटिंग का कार्य करते हैं, जबकि माता प्रीति गोयल गृहिणी हैं। प्रीत तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं और पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु सुधीर साँई दास और माता-पिता को दिया। प्रीत की इस उपलब्धि पर उनके पिता ने मोहल्ले में मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जाहिर की। गुलावठी में उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।
ये खबर भी पढ़े: कावड़ यात्रा: अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन, एसएसपी ने कावड़ियों का जाना कुशलक्षेम, अधीनस्थों से कहा- कोई कवड़ियाँ न दिखे परेशान
ये खबर भी पढ़े:तेवतिया सिटी डकैती कांड: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें गठित, एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू