गुलावठी: सावन की पवित्र कावड़ यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए बुलंदशहर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने गुलावठी थाना क्षेत्र में कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ियों से मुलाकात की, उनकी कुशलक्षेम जाना। पवित्र गंगाजल महादेव पर अर्पित करने के लिए शुभकामनाएं दीं। एसएसपी ने कावड़ियों को किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर संपर्क करने का आश्वासन भी दिया।

कावड़ मार्गों का देखा हाल
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ गुलावठी क्षेत्र के प्रमुख कावड़ मार्गों का दौरा किया। उन्होंने मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, छाया और अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए कि कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा में कोई कोताही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने यह सुनिश्चित किया कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
कावड़ियों से किया संवाद, बढ़ाया हौसला
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कावड़ियों से सीधा संवाद किया और उनकी यात्रा के अनुभवों को जाना। उन्होंने कावड़ियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और पुलिस की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। एसएसपी ने कावड़ियों को बताया कि किसी भी विषम परिस्थिति या सहायता की जरूरत पड़ने पर वे तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें। कावड़ियों ने पुलिस की इस संवेदनशीलता और तत्परता की जमकर सराहना की।

सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात
कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। गुलावठी क्षेत्र में कावड़ मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और भीड़ नियंत्रण के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। एसएसपी ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस 24 घंटे सतर्क है।
कप्तान की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कावड़ियों और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। एसएसपी ने यह भी आश्वस्त किया कि बुलंदशहर पुलिस कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आपात स्थिति में 112 नंबर पर तत्काल सहायता उपलब्ध होगी।
ये खबर भी पढ़े:कावड़ यात्रा: अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन, एसएसपी ने कावड़ियों का जाना कुशलक्षेम, अधीनस्थों से कहा- कोई कवड़ियाँ न दिखे परेशान
ये खबर भी पढ़े: तेवतिया सिटी डकैती कांड: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें गठित, एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू