बुलंदशहर: रविवार रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने बिजली आपूर्ति को पूरी तरह बेपटरी कर दिया। बिजली कर्मियों की हड़ताल भी इसके पीछे बड़ा कारण बना। सोमवार को दिनभर जिले के करीब गांवों में बिजली संकट बना रहा, जबकि शहर में रविवार रात 8 बजे से देर रात 12:30 बजे तक 132 केवीए लाइन में फॉल्ट के कारण 75,000 से अधिक लोग बिजली कटौती से प्रभावित हुए। बारिश और तकनीकी खामियों के साथ-साथ संविदा कर्मचारियों की हड़ताल ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।
शहर में बिजली संकट
शहर में रविवार रात 8 बजे से 132 केवीए लाइन की सीटी में फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे हाइडिल कॉलोनी, यमुनापुरम बिजलीघर से जुड़े शिव कॉलोनी, चांदपुर रोड, हरि एनक्लेव, अमर माया कॉलोनी, बाईपास रोड, शास्त्री नगर, राम विहार, साठा, मोहनकुटी, बालाजी कॉलोनी, राधा नगर, कैलाशपुरी समेत कई इलाकों में अंधेरा छा गया। देर रात 12:30 बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बारिश और हड़ताल के कारण पूरी तरह सुधार नहीं हो सका।
ये खबर पढ़कर देखें: जहांगीराबाद के आदित्य वार्ष्णेय ने सीए परीक्षा में हासिल किया बुलंदशहर में दूसरा स्थान
ऊंचागांव में 22 गांव 15 घंटे अंधेरे में
ऊंचागांव क्षेत्र के 22 गांवों में रविवार रात 12 बजे के बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। नरेन्द्रपुर, नगला मदारीपुर, खंदोई, पिलखनी, शफीनगर, ऊंचागांव, अमरगढ़, सौझनारानी, रसूलपुर, औरंगाबाद तहारपुर, मवई, करियारी सहित अन्य गांवों में 15 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न होने से घरों के इनवर्टर डिस्चार्ज हो गए और पेयजल की किल्लत भी बढ़ गई। एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि एक मशीन में खराबी के कारण यह समस्या आई, जिसे ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
चोला क्षेत्र के 10 गांव प्रभावित
चोला क्षेत्र के गांगरौल बिजलीघर से जुड़े खबरा, खानपुर, नगला बंसी, कादिलपुर, शेरपुर, नगला इलाहाबाद, गांगरौल समेत 10 गांवों में सोमवार को दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। रविवार देर रात बारिश के कारण आए फॉल्ट को सोमवार शाम तक ठीक नहीं किया जा सका। बिजली कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं, लेकिन बारिश और हड़ताल ने काम में बाधा डाली।
हड़ताल ने भी बढ़ाई मुश्किलें
संविदा कर्मचारियों की हड़ताल ने बिजली विभाग की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। बराल क्षेत्र में पहले से ही हड़ताल के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित थी, और बारिश के कारण आए फॉल्ट ने स्थिति को और जटिल कर दिया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग गर्मी, उमस और पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़े:बराल में विद्युत एसडीओ की अभद्रता से नाराज संविदाकर्मी, हड़ताल पर बैठे, 17 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप
ये खबर भी पढ़े: शिकारपुर में बारिश से मकान की दीवार ढही, महिला और दो बच्चे मलबे में दबे, रेस्क्यू के बाद सीएचसी में भर्ती