Khabar Bulandshahr

जहांगीराबाद के आदित्य वार्ष्णेय ने सीए परीक्षा में हासिल किया बुलंदशहर में दूसरा स्थान

भारत गोयल
जहांगीराबाद: मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी आदित्य वार्ष्णेय ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला बुलंदशहर में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। आदित्य को बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है।
आदित्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जहांगीराबाद के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की। उन्होंने कक्षा 10 में 91 प्रतिशत और कक्षा 12 में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सीए की कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए आदित्य ने ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लिया और अपनी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल किया है। आदित्य के पिता पंकज वार्ष्णेय एक मोबाइल कारोबारी हैं, जबकि उनकी माता सीमा वार्ष्णेय एक साधारण गृहिणी हैं। आदित्य की बहन डीआरडीओ में कार्यरत हैं, और उनके परिवार में तीन तहेरे भाई-बहन पहले ही सीए की परीक्षा पास कर इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हैं। आदित्य का कहना है कि परिवार के समर्थन और प्रेरणा ने उनकी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में महंगी होगी जमीन, सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार, 21 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तियाँ

ये खबर भी पढ़े:शिकारपुर में बारिश से मकान की दीवार ढही, महिला और दो बच्चे मलबे में दबे, रेस्क्यू के बाद सीएचसी में भर्ती

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़