Khabar Bulandshahr

बराल में विद्युत एसडीओ की अभद्रता से नाराज संविदाकर्मी, हड़ताल पर बैठे, 17 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

बुलंदशहर: बुलंदशहर के बराल क्षेत्र में विद्युत विभाग के सब-डिवीजनल ऑफिसर (एसडीओ) द्वारा एक संविदाकर्मी के साथ फोन पर कथित तौर पर अभद्रता करने से नाराज संविदाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। कर्मचारी विरोध में सिकंदराबाद के खुर्जा रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र नंबर 4 पर धरने पर बैठ गए। बिजलीघर के चार फीडर सुबह 3 बजे से बंद हैं, जिससे 17 गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।

संविदाकर्मियों की परेशानी सुनिए(वीडियो)

हड़ताल से गहराया बिजली संकट
संविदाकर्मियों की हड़ताल के कारण प्राणगढ़, बुटेना, फिरोजपुर, चुहड़पुर, बड़ौदा, जाहिदपुर समेत 17 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। बराल के अन्य विद्युत उपकेंद्रों पर भी संविदाकर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे क्षेत्र में बिजली संकट और गहरा गया है। सुबह 3 बजे से शुरू हुई इस हड़ताल के कारण ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मूल खबर किसी और जगह नहीं, यहां पढ़ें: हरामखोर.. निक्कमे.. 10 बजे से तीन बजे तक वसूली में जाओ, एसडीओ ने लाइनमैन को सुनाई खरी खोटी, बिजली महकमे में बवाल

ये था मामला?
मामले की शुरुआत 23 जून को हुई, जब बराल विद्युत एसडीओ और एक संविदाकर्मी के बीच फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एसडीओ पर संविदाकर्मी के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप लगा। संविदाकर्मियों का कहना है कि एसडीओ की ओर से बार-बार अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है, जिसके विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया है।

जेई की सुनिए(वीडियो)

धरने पर बैठे संविदाकर्मी
सिकंदराबाद के खुर्जा रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र नंबर 04 पर सभी संविदाकर्मी धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती और उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे। संविदाकर्मियों ने मांग की है कि एसडीओ माफी मांगें और उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।

ये खबर भी पढ़े: पहासू में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, अज्ञात आरोपी फरार, पुलिस जाँच में जुटी

ये खबर भी पढ़े:खुर्जा पुलिस की कार्रवाई, जेवर अड्डे पर अवैध शराब बेचते सेल्समैन रंगे हाथों गिरफ्तार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़