Khabar Bulandshahr

पहासू में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़, अज्ञात आरोपी फरार, पुलिस जाँच में जुटी

बुलंदशहर: थाना पहासू क्षेत्र के एक मोहल्ले में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक अज्ञात युवक ने घर में घुसकर 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन जाग गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

रात में हुई वारदात
घटना पहासू थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। देर रात एक अज्ञात युवक ने घर में घुसकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन जाग गए। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

ये खबर खबर पढ़कर देखें: खुर्जा पुलिस की कार्रवाई, जेवर अड्डे पर अवैध शराब बेचते सेल्समैन रंगे हाथों गिरफ्तार

पीड़ित पिता ने दर्ज कराई शिकायत

बच्ची के पिता ने थाना पहासू पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पिता ने बताया कि उनकी बेटी सदमे में है और परिवार डर के साये में जी रहा है। उन्होंने पुलिस से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की माँग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच
थाना पहासू पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।

ये खबर भी पढ़े:स्याना में मोहर्रम जुलूस के बाद हिंसक झड़प: डीजे को लेकर विवाद, सात लोग घायल

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में मॉनसून की दस्तक: भारी बारिश से जलभराव, बिजली आपूर्ति ठप, स्कूल बंद, किसानों के चेहरे खिले

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़