Khabar Bulandshahr

खुर्जा पुलिस की कार्रवाई, जेवर अड्डे पर अवैध शराब बेचते सेल्समैन रंगे हाथों गिरफ्तार

खुर्जा (बुलंदशहर): बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना जेवर अड्डे के पास स्थित देसी शराब की दुकान के सामने की है, जहाँ सुबह 6 बजे से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी।
खुर्जा पुलिस को सूचना मिली कि जेवर अड्डे पर देसी शराब की दुकान के सामने अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुबह के समय छापेमारी की। इस दौरान एक युवक, जो उक्त शराब की दुकान का सेल्समैन बताया जा रहा है। उसे खुलेआम शराब बेचते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से अवैध शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।


शराब को जब्त करती पुलिस

सुबह 6 बजे से शुरू हो जाती थी बिक्री
जांच में पता चला कि यह अवैध शराब बिक्री का सिलसिला सुबह 6 बजे से शुरू हो जाता था। दुकान के बाहर खुलेआम शराब बेची जा रही थी, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। स्थानीय लोगों ने भी इस गैरकानूनी गतिविधि की शिकायत पहले कई बार की थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़े:स्याना में मोहर्रम जुलूस के बाद हिंसक झड़प: डीजे को लेकर विवाद, सात लोग घायल

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर में मॉनसून की दस्तक: भारी बारिश से जलभराव, बिजली आपूर्ति ठप, स्कूल बंद, किसानों के चेहरे खिले

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़