बुलंदशहर: जीएसटी विभाग ने खुर्जा रोड पर वलीपुरा नहर के पास स्थित सचिन ढाबा पर कर चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को विभाग की टीम ने छापेमारी कर ढाबा संचालक की ओर से 1.09 करोड़ रुपये के ऑनलाइन भुगतान के बावजूद टर्नओवर को केवल 29 लाख रुपये दर्शाने का खुलासा किया। जांच के दौरान संचालक ने मौके पर ही 4.07 लाख रुपये का कर जमा कराया। जीएसटी विभाग ने दस्तावेज जब्त कर जुर्माने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़कर देखें:जहांगीराबाद के शेखपुर रौरा गांव में पकड़ा 15 फुट का विशालकाय अजगर, बच्चे रील बनाते हुए घूमते रहे, वन विभाग बेखबर
जीएसटी विभाग को मिली शिकायतों और ऑनलाइन भुगतान की समीक्षा के दौरान पता चला कि सचिन ढाबा के संचालक ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1.09 करोड़ रुपये का भुगतान ऑनलाइन स्वीकार किया, लेकिन दस्तावेजों में टर्नओवर केवल 29 लाख रुपये दिखाया गया। इस 81 लाख रुपये के अंतर ने कर चोरी की पुष्टि की। उपायुक्त जयंत सिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र कुमार, राज्य कर अधिकारी पंकज कुमार, बीरेंद्र पांडेय और रविंद्र श्रीवास्तव की टीम ने शनिवार को ढाबे पर छापेमारी की। जांच में हेरफेर की पुष्टि होने पर संचालक ने मौके पर 4.07 लाख रुपये का कर जमा कराया।
विभाग की कार्रवाई:
जीएसटी विभाग ने ढाबे से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और इनके आधार पर बिक्री और टर्नओवर का सटीक आकलन किया जा रहा है। उपायुक्त जयंत सिंह ने बताया कि जब्त दस्तावेजों के अध्ययन के बाद संचालक पर जुर्माना लगाया जाएगा। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि अन्य होटलों और प्रतिष्ठानों पर भी जल्द ही इसी तरह की जांच की जाएगी ताकि कर चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।
ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद के शेखपुर रौरा गांव में पकड़ा 15 फुट का विशालकाय अजगर, बच्चे रील बनाते हुए घूमते रहे, वन विभाग बेखबर