गाजियाबाद। सीए के घोषित रिजल्ट में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी निवासी अक्षत पाहवा ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। अक्षत के घर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनके पारिवारिक मित्र गौरव बंसल और अनुजा बंसल ने भी घर जाकर अक्षत को बधाई दी।

अक्षत ने बताया कि उनकी कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई डीपीएसजी स्कूल से पूरी हुई है। कक्षा 10 में उन्होंने 93 प्रतिशत और कक्षा 12 में उन्होंने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। अक्षत के पिता नवीन पाहवा भी सीए हैं और उनकी माता कीर्ति पाहवा साधारण गृहिणी हैं। अक्षत की बहन खुशी पाहवा दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स कर रही हैं। सीए का रिजल्ट आते ही अक्षत परिवार सहित बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन चले गए। अक्षत ने बताया कि वह रोज 8-10 घण्टे तक पढ़ाई करते थे। अक्षत मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। अक्षत का पैतृक निवास बुलंदशहर ही बताया गया है।
ये खबर भी पढ़े: जहांगीराबाद के शेखपुर रौरा गांव में पकड़ा 15 फुट का विशालकाय अजगर, बच्चे रील बनाते हुए घूमते रहे, वन विभाग बेखबर
ये खबर भी पढ़े: ‘खबर बुलंदशहर’ असर: महिला थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश में दोनों कांस्टेबल लाइन हाजिर, दोनों पर नशे में धुत्त होने का आरोप