जहाँगीराबाद: क्षेत्र के शेखपुर रौरा गांव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 15 फुट लंबा विशालकाय अजगर गांव में निकल आया। ग्रामीणों और बच्चों ने न केवल इस अजगर को बिना डर के हाथों से पकड़ लिया, बल्कि बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर तक इसके साथ रील बनाते हुए सड़क पर घूमते रहे। इसके बाद बच्चों ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम की वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी।
अजगर पकड़ने का वीडियो
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह शेखपुर रौरा गांव में अचानक एक 15 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते ग्रामीणों और बच्चों की भीड़ जमा हो गई। गांव के दर्जनभर से अधिक बच्चों ने बिना किसी डर के अजगर को हाथों में उठा लिया और बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर इसके साथ रील बनाने लगे। सड़क पर अजगर के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनाने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। करीब 3 किलोमीटर तक यह सिलसिला चलता रहा, जिसके बाद बच्चों ने अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया
ये खबर भी पढ़े: गुलावठी के बराल गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव