Khabar Bulandshahr

गुलावठी के बराल गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव

गुलावठी: थाना क्षेत्र के ग्राम बराल में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान अलीगढ़ निवासी रोशनी के रूप में हुई है, जिसकी शादी एक महीने पहले बराल गांव के उदय के साथ हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से लटका हुआ पाया”। पुलिस ने की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्राम बराल में रोशनी का शव उनके घर के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही गुलावठी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर मृतका का पति उदय और ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी मौजूद थे।

ये खबर पढ़कर देखें: बुलंदशहर में सनसनीखेज घटना, नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने महिला थाना प्रभारी के साथ की बदसलूकी, कार के आगे डटी रहीं थाना प्रभारी, वीडियो वायरल

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृत्यु के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़े: बुलंदशहर में सनसनीखेज घटना, नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने महिला थाना प्रभारी के साथ की बदसलूकी, कार के आगे डटी रहीं थाना प्रभारी, वीडियो वायरल

ये खबर भी पढ़े: बीबीनगर में दबंगों का आतंक, घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं से अभद्रता, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़