गुलावठी: मिट्ठेपुर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर तेवतिया सिटी फेस-2 में चोरों ने बेखौफ होकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। रात करीब बजे साढ़े 12 बजे हुई इस वारदात में 8 से 10 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। गार्ड्स को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। चोर 1.15 लाख रुपये ले उड़े। सबूत मिटाने के लिए DVR और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क भी साथ ले गए।

रात करीब साढ़े 12 बजे तेवतिया सिटी फेस-2 में चोरों का एक गिरोह पहुंचा। गार्ड्स ने पूछताछ में इनकी संख्या 8 से 10 बताई है। चोरों ने सुनियोजित तरीके से पहले वहां मौजूद दो गार्ड्स को अपने कब्जे में लिया और उनके हाथ-पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया।

इसके बाद चोरों ने करीब 4 घंटे तक पूरे परिसर में लूटपाट की और 1.15 लाख रुपये की नकदी समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया। सबूत छिपाने के लिए चोरों ने वहां लगे CCTV कैमरों की DVR और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क भी निकाल ली।
घटना की सूचना मिलते ही गुलावठी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और गार्ड्स से पूछताछ की।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों का गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। मिट्ठेपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
एक्शन मोड में एसएसपी
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने गुलावठी के अफसरों से पूरी जानकारी ली। साथ ही जल्द गिरोह का भंडाफोड़ करने का आदेश दिया है।
ये खबर भी पढ़े:अनूपशहर में दर्दनाक हादसा, आर्टिका गाड़ी की टक्कर से कोका-कोला फील्ड ऑफिसर की मौत
ये खबर भी पढ़े:जहांगीरबाद में ई-रिक्शा चालक को पीटा, विरोध में चालकों का हंगामा, नई मंडी गेट पर लगाया जाम, लोग परेशान