Khabar Bulandshahr

सिकंदराबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, फैक्ट्रीकर्मी की मौत, हाइड्रा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिकंदराबाद (बुलंदशहर): औद्योगिक क्षेत्र में राजारामपुर मार्ग पर एक दुखद सड़क हादसे में 50 वर्षीय फैक्ट्रीकर्मी शिव किशोर की अनियंत्रित हाइड्रा की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब शिव किशोर अपने बेटे रजनीश के साथ नाइट शिफ्ट के लिए पैदल गुडलक फैक्ट्री जा रहे थे।
कन्नौज जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के गांव सेंडा निवासी शिव किशोर अपने बेटे रजनीश के साथ सिकंदराबाद में किराए के मकान में रहते थे। दोनों पिता-पुत्र गुडलक फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार शाम को नाइट शिफ्ट के लिए पैदल जाते समय राजारामपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाइड्रा ने शिव किशोर को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ चल रहे बेटे रजनीश बाल-बाल बच गए।हादसे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रजनीश की शिकायत पर अज्ञात हाइड्रा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हाइड्रा चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े: गुलावठी में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, बाइक सवार लुटेरे सीसीटीवी में कैद

ये खबर भी पढ़े:जहांगीरबाद में पनीर विक्रेता की दुकान पर खाद्य विभाग की छापेमारी, सैंपल लिए, मिलावटखोरों में हड़कंप

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़