गुलावठी (बुलंदशहर): सिकंदराबाद मार्ग पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन झपटकर फरार होने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम भटौना निवासी संजीव कुमार सुबह अपनी लाइब्रेरी खोलने के बाद साइकिल लेकर पैदल गांव लौट रहे थे। सिकंदराबाद मार्ग पर राधा कृष्ण फार्म हाउस के पास सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो लुटेरों ने पीछे से आकर उनके गले से लगभग डेढ़ तोले की सोने की चेन झपट ली और तेजी से फरार हो गए। हादसे से स्तब्ध संजीव ने तुरंत गुलावठी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे कैद हुए हैं, जिसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
ये खबर भी पढ़े:जहांगीरबाद में पनीर विक्रेता की दुकान पर खाद्य विभाग की छापेमारी, सैंपल लिए, मिलावटखोरों में हड़कंप