बुलंदशहर: जिला अस्पताल की इमरजेंसी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एक सड़क हादसे में घायल युवक को जब अस्पताल लाया गया, तो इमरजेंसी में न तो डॉक्टर मौजूद मिले और न ही फार्मासिस्ट। चौंकाने वाली बात यह है कि मरीज का इलाज इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षुओं के हवाले था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इमरजेंसी में घायल व्यक्ति, डॉक्टर-कर्मचारी गायब(वीडियो)
सड़क हादसे में घायल एक युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही फार्मासिस्ट। इलाज के नाम पर खानापूर्ति की गई और घायल का उपचार इंटर्नशिप कर रहे अप्रशिक्षित छात्रों द्वारा किया गया। परिजनों ने बताया कि गंभीर हालत में लाए गए युवक को उचित इलाज नहीं मिला, जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर करना पड़ा। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें प्रशिक्षु इलाज करते नजर आ रहे हैं।
ये खबर पढ़कर देखें: पुलिस का कांवड़ यात्रा का ‘रूट चार्ट’ तैयार, न लगेगा जाम, न लोग होंगे हलकान, यातायात व्यवस्था में बदलाव, भारी वाहनों पर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग तैयार
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, जिला अस्पताल में कुछ ऐसे इंटर्न मौजूद हैं, जिनकी इंटर्नशिप को एक साल से अधिक समय हो चुका है, फिर भी वे सुबह से देर रात तक अस्पताल में रहकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ की तरह है। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा।
तैनात एक फार्मासिस्ट ने सफाई देते हुए कहा कि घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया था। उसका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि एक अन्य महिला मरीज का भी इमरजेंसी में इलाज किया गया, और डॉक्टर व स्टाफ मौके पर मौजूद थे। हालांकि, वायरल वीडियो ने उनकी इस सफाई पर सवाल उठा दिए हैं।
बुलंदशहर के जिला अस्पताल के सीएमएस ने कहा, कार्रवाई होगी
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. प्रदीप राणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़े:सरकारी अफसरों से नाराज बुलंदशहर के दो विधायक, लिखा- अफसर न फोन उठाते, न ही सुन रहे जनता की समस्याएं
ये खबर भी पढ़े: संभल सड़क हादसे में खुर्जा के मां-बेटे समेत 8 की मौत, बेटे के साथ बहुत खुश थी मधु, बारात की खुशियां मातम में बदली