Khabar Bulandshahr

पुलिस का कांवड़ यात्रा का ‘रूट चार्ट’ तैयार, न लगेगा जाम, न लोग होंगे हलकान, यातायात व्यवस्था में बदलाव, भारी वाहनों पर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग तैयार

बुलंदशहर: कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि के मद्देनजर बुलंदशहर पुलिस ने 13 जुलाई से लेकर महाशिवरात्रि तक जिले में यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात के सुचारू संचालन के लिए भारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जबकि कुछ मार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
पुलिस के अनुसार, दिल्ली और गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, और बरेली जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) का उपयोग करना होगा। ये वाहन सिकंदराबाद, भूड़ चौराहा, शिकारपुर, डिबाई, और नरौरा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। मेरठ और हापुड़ से जाने वाले वाहनों को एनएच-24 से डासना के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग का प्रयोग करना होगा। वहीं, बरेली और मुरादाबाद से मेरठ जाने वाले वाहन नरौरा, डिबाई मार्ग से होकर जाएंगे।

ये खबर भी पढ़कर देखें: सरकारी अफसरों से नाराज बुलंदशहर के दो विधायक, लिखा- अफसर न फोन उठाते, न ही सुन रहे जनता की समस्याएं

इन मार्गों पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध
पुलिस ने भूड़ चौराहा (बुलंदशहर) से गुलावठी होकर मेरठ जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इसी तरह, स्याना अड्डा (बुलंदशहर) से अनूपशहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना है।


वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किए हैं। बरेली और रामपुर से दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए यदि अतरौली मार्ग बाधित होता है, तो वे नरौरा, डिबाई, और भीमपुर दोराहा होते हुए अलीगढ़ या खुर्जा के रास्ते दिल्ली पहुंच सकेंगे। पुलिस ने यात्रियों और वाहन चालकों से इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

ये खबर भी पढ़े:संभल सड़क हादसे में खुर्जा के मां-बेटे समेत 8 की मौत, बेटे के साथ बहुत खुश थी मधु, बारात की खुशियां मातम में बदली

पुलिस की तैयारियां
बुलंदशहर पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की योजना बनाई है। जिले में 25 सुरक्षा बैरियर स्थापित किए गए हैं, और 176 अस्थायी कांवड़ शिविरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

ये खबर भी पढ़े: दलित किशोरी ने शारीरिक शोषण से तंग आकर की आत्महत्या की कोशिश, खुद का गला काटा, आरोपी फरार

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़