बुलंदशहर: जिले के दो विधायक मौजूदा सरकारी मशीनरी से नाराज चल रहे हैं। सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने ऊर्जा निगम के अफसरों के खिलाफ आरोप लगाया था। अब सदर विधायक ने प्रशासन और पुलिस अफसरों पर ही सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिला प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

विधायक प्रदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि उनके पास प्रतिदिन 30 से अधिक लोग विभिन्न समस्याओं के साथ पहुंचते हैं। इन शिकायतों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाता है, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इनका निस्तारण नहीं करते। उन्होंने कहा कि अधिकतर शिकायतें जमीन पर अवैध कब्जे और कब्जा हटाने से संबंधित हैं। शिकायतकर्ता शपथ पत्र तक प्रस्तुत करते हैं, लेकिन अधिकारी कथित तौर पर आरोपियों का पक्ष लेते हैं और पीड़ितों की अनदेखी करते हैं।
वहीं, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने दो महीने पहले ऊर्जा निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत की थी।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने आरोप लगाया था कि अधिकारी जनता के फोन कॉल्स तक का जवाब नहीं देते, जिसके कारण लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
ये खबर भी पढ़े: संभल सड़क हादसे में खुर्जा के मां-बेटे समेत 8 की मौत, बेटे के साथ बहुत खुश थी मधु, बारात की खुशियां मातम में बदली
ये खबर भी बदले:दलित किशोरी ने शारीरिक शोषण से तंग आकर की आत्महत्या की कोशिश, खुद का गला काटा, आरोपी फरार