बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मेरठ-बदायूं हाइवे पर जुनावई के पास शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। एक तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई और जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई, जिसमें दूल्हे सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में खुर्जा के मोहल्ला पंजाबियान निवासी मधु (20) और उनके आठ महीने के मासूम बेटे गणेश (2) भी शामिल हैं। मधु रिश्ते में दूल्हे की मामी लगती हैं। वह अपने 2 वर्षीय बेटे को हंसी खुशी लेकर बारात गई थी। परिजनों का कहना है कि मधु शादी में जाने को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रही थी। लेकिन हादसे के बाद अब सारी तैयारियों की खुशी मातम में बदल गई हैं।
ये खबर पढ़कर देखें:दलित किशोरी ने शारीरिक शोषण से तंग आकर की आत्महत्या की कोशिश, खुद का गला काटा, आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार, बोलेरो कार में 10 लोग सवार थे, जो हरगोविंदपुर गांव से बदायूं जिले के सिरसौल गांव बारात लेकर जा रहे थे। हादसे में दूल्हा सूरज पाल (20), रवि (28), आशा (26), सचिन (22), कोमल (15), ऐश्वर्या (3) और दो अन्य की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कार की तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कॉलेज की दीवार को भी भारी नुकसान पहुंचा।
ये खबर भी पढ़े:सिकंदराबाद में करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा
घटना की सूचना मिलते ही संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से बचाव कार्य किया। दो घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ के हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पीएम ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों के इलाज और हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि मेरठ-बदायूं हाइवे का यह हिस्सा अक्सर हादसों का गवाह बनता है। उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।