Khabar Bulandshahr

दलित किशोरी ने शारीरिक शोषण से तंग आकर की आत्महत्या की कोशिश, खुद का गला काटा, आरोपी फरार

बुलंदशहर: स्याना थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय दलित किशोरी द्वारा शारीरिक शोषण से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाने और गला काटकर आत्महत्या का प्रयास करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। किशोरी ने गांव के ही मनीष शर्मा पर पिछले चार महीनों से धमकी देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।

ये खबर पढ़कर देखें:दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने सीसीटीवी के पास लगी लाइटों को तोड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

किशोरी के अनुसार, मनीष शर्मा उसका विरोध करने पर वीडियो वायरल करने और पिता की हत्या की धमकी देता था। किशोरी ने यह भी बताया कि मनीष ने ही उसे जहर लाकर दिया और जहर खाने के लिए उकसाया। पिता का कहना है कि शोषण से तंग आकर किशोरी ने जहर खाया और अपना गला काट लिया। गंभीर हालत में उसे स्याना के नयाबांस स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पूछताछ में किशोरी ने पूरा घटनाक्रम बताया।सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष शर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, आरोपी फिलहाल फरार है।

ये खबर भी पढ़े: स्याना में गर्भवती महिला सिपाही व पति पर हमला, वीडियो में हाथ में गंडासा थामे दिखा आरोपी, बाद में आरोपी की भी बिगड़ी तबियत, हायर सेंटर रेफर

पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है, लेकिन अधिकारी अन्य पहलुओं से भी जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष ने समझौते के लिए दबाव बनाया, लेकिन किशोरी के परिजनों ने सख्त रुख अपनाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

ये खबर भी पढ़े:बुलंदशहर का ‘नन्हा योद्धा’ डुग्गु: पिता ऑटोचालक, ईलाज के लिए चाहिए 17 करोड़ का इंजेक्शन, सिर उठा नहीं पाता, सीएम, पीएम, अमेरिका के राष्ट्रपति का नाम बताता, बाबा साहेब की कुंडली जानता है ये बच्चा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़