Khabar Bulandshahr

दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई, दबंगों ने सीसीटीवी के पास लगी लाइटों को तोड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बुलंदशहर: शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामबास में दबंगों द्वारा दो दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। दबंगों ने हमले से पहले घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के पास लगी लाइटों को तोड़ दिया, ताकि उनकी करतूत रिकॉर्ड न हो सके। इस घटना में दलित युवक बलवीर और कुंवरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित पक्ष का बयान सुनिए(वीडियो)

ये खबर भी पढ़कर देखें: स्याना में गर्भवती महिला सिपाही व पति पर हमला, वीडियो में हाथ में गंडासा थामे दिखा आरोपी, बाद में आरोपी की भी बिगड़ी तबियत, हायर सेंटर रेफर

सीसीटीवी कैमरा तोड़ता आरोपी(वीडियो)

जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने दोनों युवकों पर बेरहमी से हमला किया और जमकर तांडव मचाया। घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

ये खबर भी पढ़े: गुलावठी में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

ये खबर भी पढ़े: ‘खबर बुलंदशहर’ फॉलोअप: 5 रुपए का निगला सिक्का, दिल्ली में इलाज के बाद सुधरी बच्चे की हालत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़