Khabar Bulandshahr

गुलावठी में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील

गुलावठी: नगर क्षेत्र के गांव सैकड़ा पीर में संचालित फास्टर हॉस्पिटल को शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई अस्पताल के बिना पंजीकरण के लंबे समय से चलने की शिकायत के बाद की गई। तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण में अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर संचालक को नोटिस जारी किया गया था। संचालक पंजीकरण संबंधी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इसके बावजूद संचालक द्वारा ऑपरेशन थियेटर की सील हटाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा जांच की।

गुलावठी सीएचसी प्रभारी डॉ. पवन मावी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जांच में बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल के मरीज भर्ती पाए गए, जिन्हें दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर और ओपीडी भवन को सील कर दिया गया। डॉ. मावी ने बताया कि अस्पताल संचालक को सील न हटाने की सख्त हिदायत दी गई है। दोबारा सील तोड़ने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ये खबर भी पढ़े:‘खबर बुलंदशहर’ फॉलोअप: 5 रुपए का निगला सिक्का, दिल्ली में इलाज के बाद सुधरी बच्चे की हालत

ये खबर भी पढ़े:‘खबर बुलंदशहर’ फॉलोअप: 5 रुपए का निगला सिक्का, दिल्ली में इलाज के बाद सुधरी बच्चे की हालत

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़