Khabar Bulandshahr

गंगानगर और ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चमकेगा शहर, बढेगा रोजगार, व्यापार को भी मिलेगा नया आयाम

बुलंदशहर: व्यापारिक गतिविधियों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत की है। गंगानगर और ट्रांसपोर्ट नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जोरों पर है। इन परियोजनाओं पर कुल 53 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था और व्यापार को नया आयाम देगी।

गंगानगर में 31 करोड़, ट्रांसपोर्ट नगर में 12 करोड़ से बन रहे कॉम्प्लेक्स
गंगानगर में 31 करोड़ रुपये की लागत से 12 भव्य शोरूम बनाए जा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में 22 करोड़ रुपये के निवेश से 99 दुकानों वाला एक विशाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तैयार हो रहा है। इन कॉम्प्लेक्स में ग्रीनरी, वाहन पार्किंग, जनरेटर बैकअप, एयर कंडीशनिंग और खुला व्यावसायिक स्थान जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।


बीडीए उपाध्यक्ष की सुनिए
खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अंकुर लाठर ने बताया कि हमारा लक्ष्य स्थानीय व्यापार को एक नया मंच प्रदान करना है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और लोगों को आधुनिक सुविधाओं के साथ खरीदारी का बेहतरीन अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि दुकानों और शोरूम का आवंटन पारदर्शी ऑनलाइन आवेदन और लॉटरी प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा, ताकि सभी व्यापारियों को समान अवसर प्राप्त हो।ये परियोजनाएं न केवल व्यापार को गति प्रदान करेंगी, बल्कि बुलंदशहर के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करेंगी। इन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बनने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलने की उम्मीद है, साथ ही शहर में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

ये खबर भी पढ़े: खुर्जा में शराब के नशे में पंचवटी रजवाहे में गिरा युवक, तड़प- तड़प कर हुई मौत

ये खबर भी पढ़े: दामाद पर बेटी को जहर खिलाने का आरोप, बेटी की डेडबॉडी को वाहन में लेकर जहांगीराबाद थाने पहुंच गए परिजन, कोतवाल ने कहा- न्याय होगा

हमारी खबरों को साझा करें

अन्य खबरें यहां पढे़